NH पर बैठ ड्यूटी कर रहे शिक्षक : बोले ऑनलाइन अटेंडेस भी नहीं बना सकते

  • Post By Admin on Sep 20 2024
NH पर बैठ ड्यूटी कर रहे शिक्षक : बोले ऑनलाइन अटेंडेस भी नहीं बना सकते

बिहार : मुंगेर में गंगा नदी उफान पर है। जिसकी चपेट में जिले के पांच प्रखंड आ गए है। इन प्रखंड क्षेत्र के 51 स्कूल में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जिसके कारण स्कूल का पठन-पाठन बाधित हो गया है। इसी बीच जमालपुर प्रखंड से प्राथमिक विद्यालय घटवा टोला बोचाही से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैI जहां सड़क किनारे ही शिक्षक कुर्सी टेबल लगाकर कार्य कर रहे है।

गुरुवार की सुबह बाढ़ का पानी स्कूल में घुस गया और करीब 4 से 5 फीट तक बाढ़ का पानी जमा है। जिसे लेकर विद्यालय में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने स्कूल के सभी बच्चों की छुट्टी कर दी लेकिन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभात रंजन, शिक्षक प्रेम कुमार और प्रशांत कुमार विद्यालय के सामने बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर (एनएच-80) पर टेबुल कुर्सी लगाकर अपने कार्य में लगे रहे। शिक्षकों को एनएच पर कार्य करता देख मुख्य सड़क से आवागमन करने वाले लोग अचंभित हो रहे थे।

विभाग के आदेश का कर रहे पालन
प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारे विद्यालय में बाढ़ का पानी घुस गया है। हमलोग यहां रोड पर बैठे हुए हैं ताकि हमलोग ऑनलाइन हाजरी बना सके। हमलोग विद्यालय के आसपास कहीं जा भी नहीं सकते हैं और विभाग के आदेश का पालन करना पड़ रहा है। विभागीय काम को सड़क पर बैठकर करना पड़ रहा है। हालांकि विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। अब जैसा आदेश आएगा वैसा किया जाएगा।

विभाग को दी गई सुचना
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. असगर अली ने बताया कि बाढ़ का पानी जिले के कई विद्यालय में घुस गया है। जिसकी सूचना डीएम और शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। जैसा आदेश आएगा वैसा कार्य किया जाएगा।