संत मैरिज स्कूल में शिक्षक दिवस व ओणम उत्सव का आयोजन, डॉ. विजय विनीत हुए सम्मानित

  • Post By Admin on Sep 05 2025
संत मैरिज स्कूल में शिक्षक दिवस व ओणम उत्सव का आयोजन, डॉ. विजय विनीत हुए सम्मानित

लखीसराय : शुक्रवार को स्थानीय संत मैरिज इंग्लिश स्कूल, सूर्यगढ़ा में शिक्षक दिवस एवं ओणम महापर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ प्रिंसिपल टिजो थामस, निदेशक विजी मैम एवं वरिष्ठ शिक्षक डॉ. विजय विनीत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल टिजो थामस, डॉ. विजय विनीत, रवि सर और ऋषम सर ने शिक्षक की समाज में भूमिका, स्थान और दायित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों की भूमिका निभाई, जबकि ओणम महापर्व पर एक छात्र ने महाबली की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वाह किया। विद्यालय के चारों हाउस की टीमों ने फूलों से आकर्षक रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में रेड हाउस प्रथम, ह्वाइट हाउस द्वितीय, ब्लू हाउस तृतीय और ग्रीन हाउस चतुर्थ स्थान पर रहा।

इसी क्रम में विद्यालय के हिन्दी शिक्षक डॉ. विजय विनीत को बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, आगरा एवं विश्व शांति मानव सेवा समिति, आगरा के संयुक्त मंच द्वारा राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक श्री सम्मान प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल टिजो थामस ने उन्हें विद्यालय का गौरव बताते हुए बधाई दी। विद्यालय परिवार ने भी डॉ. विनीत को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।