राष्ट्रीय युवा उत्सव को लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्र छात्राएं लेंगे भाग
- Post By Admin on Sep 19 2024

लखीसराय : राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर को किया जाएगा। जिला समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर उक्त निर्णय लिया गया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।
कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, संगीत महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, तथा 15 से 29 वर्ष की आयु के सभी कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेने के पात्र हैं। इच्छुक प्रतिभागी आवेदन पत्र जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय या जिला शिक्षा कार्यालय से कार्यालय समय के भीतर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में समूह लोक नृत्य, समूह गायन, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता, वाद-विवाद, लघु, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, हारमोनियम संगत, मूर्तिकला और फोटोग्राफी शामिल हैं। यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मापदंडों के अनुसार आयोजित किया जाएगा। युवाओं को कला एवं संस्कृति के विभिन्न आयामों से जोड़ना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना ही इसका उद्देश्य है। पंजीयन हेतु प्रपत्र तथा दिशा निर्देश वेबसाईट पर डाउनलोड किया जा सकता है।