अग्नि सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक

  • Post By Admin on Aug 20 2024
अग्नि सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक

सूर्यगढ़ा (वीरेंद्र विजय सिंह) : मंगलवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में लखीसराय अग्निशमन दल ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अग्निशमन कर्मचारियों ने आग लगने की स्थिति में बचाव और रेस्क्यू के उपायों पर प्रकाश डाला। कुणाल कुमार के नेतृत्व में बिजेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार, कुंदन कुमार और विकास कुमार ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन किया। 

सिलेंडर से निकलती गैस में लगी आग को बुझाने के लिए पानी से भिगोए कपड़े का उपयोग कर दिखाया गया। अग्निशामक दल के अधिकारियों ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है, जिससे आग से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों और स्कूली बच्चों को आग लगने पर खुद को बचाने और आग पर नियंत्रण पाने की विधियां सिखाना था। 

विद्यालय के प्राचार्य टिजो थॉमस ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनों से बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में प्राचार्य के अलावा शिक्षक डॉ. विजय विनीत, विपिन बिहारी, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, उमेश दास, रूपक कुमार, मनोज कुमार, अनुभा, कल्पना कुमारी, निधि, नूतन, सीमा आदि शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं।