माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, स्टार परफ़ॉर्मर को मिला सम्मान
- Post By Admin on Sep 02 2025

लखीसराय : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, लखीसराय में मंगलवार को प्रातःकालीन सभा के दौरान अगस्त माह के “स्टार परफ़ॉर्मर ऑफ द मंथ” की घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न वर्गों के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को चयनित कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस बार कई नए विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के दम पर इस प्रतिष्ठित सूची में स्थान हासिल किया है, जिससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हुई है।
अगस्त माह के स्टार परफ़ॉर्मर के रूप में नर्सरी से ऋषि, जूनियर के.जी. से समीक्षा शर्मा, सीनियर के.जी. से श्रेष्ठ मोहन, कक्षा एक से आयुष्मान रुद्र (97%), कक्षा दो से रजनींदनी स्नेही (80%), कक्षा तीन से सोहम कुमार (91.25%), कक्षा चार से नौसिन सबा (100%), कक्षा पाँच से राज स्नेही (88.75%), कक्षा छह से काश्वी श्रीवास्तव (93.89%), कक्षा सात से माहि भारती (95%) तथा कक्षा आठ से पिहू गुप्ता (86.5%) को चुना गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने चयनित विद्यार्थियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और लगन ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय की अर्धवार्षिक परीक्षा 11 सितंबर से शुरू होगी और सभी छात्र-छात्राएँ निष्ठा से तैयारी कर श्रेष्ठ अंक प्राप्त करें।
संजीव स्नेही ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, “शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल अच्छे अंक पाना ही नहीं, बल्कि एक अच्छे नागरिक बनकर देश और समाज की सेवा करना है।”
इस अवसर पर वाईस चेयरमैन रंजन स्नेही ने कक्षा चार की छात्रा नौसिन सबा को शतप्रतिशत अंक प्राप्त करने पर गिफ्ट देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे और विजेता छात्रों को बधाई दी।