अंकपत्र निर्गत नहीं होने से छात्रों में आक्रोश, कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

  • Post By Admin on Mar 11 2025
अंकपत्र निर्गत नहीं होने से छात्रों में आक्रोश, कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में पार्ट-थ्री के अंकपत्र जारी नहीं होने से हजारों छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार आवेदन देने के बावजूद समस्या का समाधान न होने से विद्यार्थियों को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।  

इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मुजफ्फरपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कुलसचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और समस्या के त्वरित समाधान की मांग की। एबीवीपी नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छात्रों को उनके अंकपत्र उपलब्ध नहीं कराए गए तो संगठन वृहद आंदोलन करेगा।  

ज्ञापन सौंपने के दौरान महानगर मंत्री अभिनव राज, प्रभात मिश्रा, प्रशांत गौतम और अंशुमान उपस्थित रहे। छात्रों ने प्रशासन से मांग की कि अंकपत्र निर्गत करने में हो रही देरी को तुरंत दूर किया जाए, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित न हो।