18-20 जनवरी को होगी कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा

  • Post By Admin on Jan 08 2025
18-20 जनवरी को होगी कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा

दरभंगा : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2024 के पेपर 2 का आयोजन 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक दरभंगा जिले के आयन डिजिटल जोन आईडीजेड1 परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। जिसमें टीसीएस का सहयोग लिया जाएगा। परीक्षा केंद्र लहेरियासराय स्थित आयन डिजिटल जोन आईडीजेड1 खाजासराय के पास स्थित सरकारी मिडिल स्कूल/फाथमिस हाउस पर रखा गया है।

परीक्षा की शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के द्वारा परीक्षा केंद्र के आस-पास 200 मीटर की परिधि में दं.प्र.सं. की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। इसके साथ ही नोडल पदाधिकारी और स्टैटिक दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से आयोजित हो।

परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के आदेश पर एक सेक्शन पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे। सभी पुलिस अधिकारी और स्टैटिक दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र पर 07:30 बजे पूर्वाह्न तक पहुँचकर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का मिलान फोटो पहचान पत्र से किया जाएगा। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और कदाचार करने वाले के खिलाफ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर पूरी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए थानाध्यक्ष, लहेरियासराय अपनी टीम के साथ लगातार गश्त करेंगे और परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर दरभंगा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर की देखरेख में यह परीक्षा कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संचालित की जाएगी। इस परीक्षा के सफल और निष्पक्ष संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करने का निर्देश दिया गया है।