विज्ञान प्रदर्शनी में रोबोट वाल्लाह देंगे छात्रों को एआई व रोबोटिक्स की जानकारी
- Post By Admin on Jan 25 2025

मुजफ्फरपुर : भारत जीनियस सर्च प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ किशोर कुमार पांडा और संयोजक संजय कुमार ने जिले के अली नेउरा स्थित डेजावू स्कूल ऑफ इनोवेशन में अपने ब्रांड रोबोट वाल्लाह के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोटिक्स के भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एआई और रोबोटिक्स के क्षेत्र में आने वाली संभावनाओं और नवाचारों पर प्रकाश डाला।
साथ ही, फरवरी में स्कूल परिसर में आयोजित होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसमें छात्रों को एआई और विज्ञान के प्रशिक्षण के लिए रोबोट वाल्लाह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह प्रदर्शनी छात्रों को न केवल विज्ञान में रुचि विकसित करने का मौका देगी, बल्कि एआई और रोबोटिक्स जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में भी उन्हें गहरी समझ प्रदान करेगी।
मौके पर डायरेक्टर्स चंदन श्रीवास्तव, अभय नंदन, स्वाति श्रीवास्तव, गरिमा विशाल, फाइनेंस हेड आनंद मोहन कुमार और प्रधानाचार्य दीपक कुमार भी मौजूद थे। इस अवसर पर सभी ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के महत्व के बारे में बताया और उनके लिए प्रेरणा देने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की। डेजावू स्कूल ऑफ इनोवेशन के विद्यार्थियों को भविष्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी में दक्ष बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।