रामेश्वर महाविद्यालय ने सफलतापूर्वक जमा किया AISHE सर्वेक्षण प्रारूप

  • Post By Admin on Feb 28 2025
रामेश्वर महाविद्यालय ने सफलतापूर्वक जमा किया AISHE सर्वेक्षण प्रारूप

मुजफ्फरपुर : रामेश्वर महाविद्यालय ने शुक्रवार को अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) के तहत आवश्यक शैक्षणिक व प्रशासनिक आंकड़ों को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर सफलतापूर्वक जमा कर दिया।  

शैक्षणिक विकास से जुड़े विभिन्न संकेतकों जैसे शिक्षकों की संख्या, छात्र नामांकन, पाठ्यक्रम, परीक्षा परिणाम, शिक्षावित्त, संस्थान घनत्व, सकल नामांकन अनुपात, छात्र-शिक्षक अनुपात, लिंग समानता सूचकांक और प्रति छात्र व्यय से संबंधित विस्तृत डेटा एकत्र कर प्रेषित किया गया।  

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा में गुणात्मक सुधार व अनुसंधान को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे सर्वेक्षण महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने AISHE प्रारूप को समय पर और सही तरीके से पूर्ण करने में सहयोग देने वाले निवर्तमान नोडल अधिकारी डॉ. उपेंद्र गामी, डॉ. शारदानंद सहनी, डॉ. राजबली राज, कार्यालय सहायक सितेश कुमार, रजनीश कुमार और नैक टीम के अन्य सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस प्रक्रिया के सफल निष्पादन से महाविद्यालय की शैक्षणिक योजनाओं को मजबूती मिलेगी और भविष्य की नीतियों के निर्धारण में सहायता होगी।