राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, शिवम और मुस्कान बने विजेता

  • Post By Admin on Mar 01 2025
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, शिवम और मुस्कान बने विजेता

कल्याणपुर : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीन चरणों में संपन्न इस प्रतियोगिता में कक्षा सप्तम के शिवम कुमार और कक्षा अष्टम की मुस्कान कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः छात्र और छात्रा वर्ग में विजेता का खिताब अपने नाम किया।  

प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया। वहीं, शिक्षक अभिषेक कुमार और शिक्षिका दीपमाला ने विज्ञान की वर्तमान उपयोगिता और इसके जीवन पर प्रभाव को विस्तार से समझाया।  

विजेताओं को मेडल और पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई। इस दौरान प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर डॉ. सतीश कुमार साथी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा।