प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई से बच्चों की जिज्ञासा में बढ़ोतरी, बेहतर परिणाम की उम्मीद
- Post By Admin on Jul 27 2024

मुजफ्फरपुर : प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई से बच्चों की जिज्ञासा को बढ़ावा मिलेगा, जिससे वे विज्ञान और गणित में बेहतर परिणाम दे सकेंगे। यह विचार शहर के शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी ने प्रखंड शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बायट बाल्मीकि नगर में आयोजित 6 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद साझा किए। डॉ. साथी, जो राजकीय मध्य विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक हैं, ने कहा कि पूरे बिहार में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बाल्मीकि नगर में पूर्वी चंपारण जिले के कई प्रखंडों के शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रोजेक्ट आधारित प्रशिक्षण में सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया, जहां उन्हें पाठ्य सामग्रियों को समूह कार्य के साथ प्रोजेक्ट से जोड़ने पर प्रशिक्षित किया गया। पश्चिमी चंपारण के बाल्मीकि नगर स्थित बायट में आयोजित इस प्रशिक्षण में डॉ. हरिओम, डॉ. हरीराम दीक्षित, और डॉ. पूनम राय ने विषयों को सरलता से समझाया। प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में प्रोजेक्ट को आधार बनाकर पढ़ाई को रोचक बनाने पर गहन चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के बाद डॉ. सतीश कुमार साथी ने कहा कि इस प्रकार की प्रोजेक्ट आधारित पढ़ाई से बच्चों की सीखने की कला में सुधार होगा, जिससे वे अधिक रुचि और उत्साह के साथ पढ़ाई से जुड़ेंगे और बेहतर परिणाम दे सकेंगे।
प्रशिक्षण में डॉ. सतीश कुमार साथी ने प्रशिक्षकों डॉ. हरिओम, डॉ. हरीराम दीक्षित, और डॉ. पूनम राय को अपनी पुस्तक "बावन पन्द्रह से चकिया" भेंट कर सम्मानित किया।