गो अप फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 12 2025
गो अप फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर : जिले के ब्रह्मपुरा क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में मंगलवार को "गो अप फाउंडेशन" द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रमुख वक्ता धीरज श्रीवास्तव ने तनाव, डिप्रेशन और चिंता जैसी आम मानसिक चुनौतियों से निपटने के प्रभावी तरीकों पर प्रकाश डाला।

धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि जीवन में स्ट्रेस, डिप्रेशन और एंग्जाइटी सामान्य हैं, लेकिन इन्हें सही समझकर और समय पर नियंत्रण कर हम मानसिक स्वस्थता बनाए रख सकते हैं। उन्होंने संघर्षों को पार कर सफलता पाने वाले महान हस्तियों के उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने समय का सदुपयोग करने की भी सलाह दी, जो मानसिक स्थिरता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जरूरी है।

कार्यक्रम में बच्चों ने सवाल पूछे और अपनी मानसिक समस्याओं को साझा किया, जिनका धीरज श्रीवास्तव ने समाधान प्रदान किया। उन्होंने माता-पिता को भी जागरूक रहने और बच्चों की रुचि व क्षमता के अनुसार करियर मार्गदर्शन करने की सलाह दी ताकि बच्चे तनाव मुक्त और स्वस्थ जीवन जी सकें।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुधा सिंह, निर्देशिका पूनम शर्मा, पूनम ठाकुर, स्कूल निदेशक अनिल सर, कई शिक्षकगण और लगभग 200 छात्र उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाकर उन्हें जीवन में सफल और खुशहाल बनाना है।