मुख्यमंत्री ने विद्युत उपभोक्ताओं से किया संवाद, 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना पर की चर्चा
- Post By Admin on Aug 12 2025

लखीसराय : बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सीधे संवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली प्रदान करने की योजना की व्यापक जानकारी दी।
यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू हुई है, जिसके तहत पिछले जुलाई माह की खपत के आधार पर उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पूर्ण अनुदान पर मिल रही है। योजना की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन लखीसराय जिला मुख्यालय के नगर भवन के सभा कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने की। मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन में योजना के लाभ और ग्रामीण परिवारों को आर्थिक राहत प्रदान करने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया।
प्रभारी मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने इस योजना को जनकल्याणकारी बताया और कहा कि यह योजना बिहार के हर परिवार को सस्ती, सुलभ और भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराएगी।
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित उपभोक्ताओं को बिजली बचाने और इसका सही उपयोग करने की सलाह दी। लखीसराय जिले में यह कार्यक्रम कुल 30 स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां लगभग 1 लाख 36 हजार विद्युत उपभोक्ता इस योजना का लाभ सीधे प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल लखीसराय सुमित कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष रामानंद मंडल, दीपक कुमार, नगर सभापति अरविंद पासवान सहित कई अन्य लाभुक और अधिकारी मौजूद थे।