कृषि फीडर योजना से किसानों को मिलेगी बेहतर बिजली, बढ़ेगी सिंचाई क्षमता और उत्पादन
- Post By Admin on Aug 12 2025
.jpg)
पटना : बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य में “हर खेत तक बिजली, हर किसान तक समृद्धि” के लक्ष्य को साकार करने के लिए किसानों को सिंचाई हेतु निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक राज्य में 2,274 कृषि फीडर स्थापित किए जा चुके हैं, जिनके जरिए घरेलू बिजली से अलग, किसानों को निर्धारित समय पर उचित वोल्टेज पर बिजली सप्लाई की जा रही है।
कृषि फीडर विशेष रूप से सिंचाई पंपसेट और अन्य कृषि उपकरणों के लिए बनाए गए हैं, जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और घरेलू बिजली की सप्लाई अलग-अलग नियंत्रित होती है। इससे बिजली की गुणवत्ता और वोल्टेज स्थिर रहता है, जिससे किसानों की डीजल पंपों पर निर्भरता घटती है, सिंचाई की लागत कम होती है और फसल उत्पादन में सुधार होता है।
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि समय पर पर्याप्त पानी मिलने से फसल चक्र बेहतर होगा, जिससे किसान बुआई, खाद डालने और कटाई का सही प्रबंधन कर सकेंगे। साथ ही, लाइन हानि कम होगी और पंप-मोटर की उम्र बढ़ेगी, जिससे ऊर्जा दक्षता बढ़ेगी और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
कृषि फीडर योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज जैसे कृषि संबंधी सुविधाओं को 24x7 भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। 1 अप्रैल से कोल्ड स्टोरेज के लिए बिजली बिल में 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जा रही है, जिससे नाशवान उत्पाद जैसे फल, सब्जियां, फूल और डेयरी उत्पाद सुरक्षित रखे जा सकेंगे और किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा।
इस योजना से न केवल किसानों को, बल्कि कोल्ड स्टोरेज संचालकों, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और कृषि आधारित उद्योगों को भी स्थिर और भरोसेमंद बिजली उपलब्ध होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
कृषि फीडर योजना से राज्य की 76 प्रतिशत आबादी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा, जिससे बिहार के विकास और ग्रामीण समृद्धि की दिशा में बड़ा कदम बढ़ेगा।