केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में जोश और उत्साह के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
- Post By Admin on Aug 11 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में सोमवार को भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जोश और राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश करते हुए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजु देवी सिंह के नेतृत्व में आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने सम्मान और देशभक्ति का परिचय दिया।
रैली की शुरुआत विद्यालय के मुख्य द्वार से हुई और यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, मुजफ्फरपुर के मुख्य द्वार होते हुए समूह केंद्र के आवासीय परिसर का परिक्रमा कर वापस विद्यालय पहुंची। इस आयोजन में श्री बीरेंद्र प्रसाद, पी के गुप्ता, संतोष कुमार, गुलशन कुमार, अरविंद कुमार, श्रीमती अर्चना, अर्चना पांडेय, ज्योति रानी, साक्षी कुमारी सहित कई शिक्षकगण भी मौजूद थे।
विद्यार्थियों में विद्यालय कप्तान राज लक्ष्मी, अंकुश कुमार तथा खेल कप्तान आयुष कुमार और प्रेरणा कुमारी की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। इस कार्यक्रम ने सभी में देशभक्ति की भावना को और भी प्रगाढ़ किया और ‘हर घर तिरंगा’ के मकसद को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया।