रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद-2025 की तैयारियां शुरू, 5000 युवा लेंगे हिस्सा

  • Post By Admin on Mar 03 2025
रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद-2025 की तैयारियां शुरू, 5000 युवा लेंगे हिस्सा

मुजफ्फरपुर : रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा संसद-2025 के आयोजन को लेकर सोमवार को प्राचार्य कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चयनित किया गया है। इस आयोजन में नेहरू युवा केंद्र, मुजफ्फरपुर को सहयोगी संस्था के रूप में शामिल किया गया है।  

प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों के 18 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के तहत 5000 युवाओं को 'विकसित भारत' विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर 'MY BHARAT' पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अपलोड करने की अंतिम तिथि 9 मार्च, रात 12 बजे निर्धारित की गई है। इसके बाद स्क्रीनिंग कमिटी द्वारा 150 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो रामेश्वर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे।  

बैठक में एनएसएस के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. शारदा नंद सहनी, डॉ. सुमित्रा कुमारी, डॉ. वसीम रेजा, डॉ. उपेंद्र प्रसाद, डॉ. अभिनय कुमार, डॉ. राजबली राज एवं एनएसएस छात्र नायक विनीत कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह तैयार है और युवाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।