संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षा जारी, छात्रों में उत्साह

  • Post By Admin on Mar 18 2025
संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षा जारी, छात्रों में उत्साह

मुजफ्फरपुर : संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पानापुर करियात में Final Term Exam-2025 के तहत कक्षा 1 से IX तक के छात्रों की शारीरिक स्वास्थ्य शिक्षा परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 मार्च 2025 से जारी है। इसी क्रम में आज कक्षा VI एवं VII के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।  

परीक्षा के दौरान बच्चों की शारीरिक क्षमता का विभिन्न मानकों पर आकलन किया गया। उनकी लंबाई, वजन, दौड़ने की क्षमता, खड़े होकर लंबी कूद, ऊर्ध्वाधर छलांग आदि के जरिए उनके शारीरिक विकास का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही, उनकी खेल रुचि की भी जानकारी ली गई, ताकि नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उन्हें उनकी पसंद के खेलों में प्रशिक्षित किया जा सके।  

छात्र-छात्राएँ इस परीक्षा को भी लिखित परीक्षा के समान ही महत्व देते हुए उत्साहित नजर आए और बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी मेहनत करते दिखे। परीक्षा का सुचारू संचालन विद्यालय के खेल शिक्षक अविनाश कुमार के निर्देशन में हुआ, जिसमें सोनू कुमार व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी सहयोग रहा।