केंद्रीय विद्यालय झपहाँ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों में उत्साह

  • Post By Admin on Feb 11 2025
केंद्रीय विद्यालय झपहाँ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों में उत्साह

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय के० रि० पु० बल, झपहाँ में शुक्रवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा से जुड़े विषयों पर छात्रों के साथ किए गए विचार-विमर्श का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसे विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने ध्यानपूर्वक सुना और समझा।

कार्यक्रम में प्राचार्य मंजु देवी सिंह के नेतृत्व में छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने कक्षाध्यापकों के साथ प्रधानमंत्री के विचारों को सुना। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे सफल बनाया। प्रकाश कुमार गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए परीक्षा से जुड़े मनोवैज्ञानिक और प्रेरणादायक विचार छात्रों में नए उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने परीक्षा के तनाव को दूर करने, आत्म-अनुशासन और सकारात्मक सोच के महत्व को समझा। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा को लेकर मानसिक रूप से अधिक सशक्त बनाते हैं।