नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन का मौका

  • Post By Admin on Mar 21 2025
नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को मिला करियर मार्गदर्शन का मौका

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में शुक्रवार को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (पूर्वी क्षेत्र), कोलकाता के सौजन्य से आयोजित हुआ।  

कार्यक्रम में छात्रों की ऑनलाइन भागीदारी रही, वहीं कॉलेज के बीसीए और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार करियर निर्माण का मार्ग दिखाने और उन्हें उद्योग जगत के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।  

प्रो. राय ने छात्रों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा, "आज का दौर तकनीकी कौशल और व्यावसायिक दक्षता का है। एनएटीएस जैसे कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी करेंगे।" उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप के जरिए छात्रों को न केवल पेशेवर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि उन्हें वास्तविक कार्य अनुभव भी प्राप्त होगा, जिससे उनकी रोजगार क्षमता मजबूत होगी और बेहतर करियर विकल्प उपलब्ध होंगे।  

प्राचार्य ने सरकार द्वारा अप्रेंटिसशिप के दायरे में किए गए नए विस्तार की सराहना करते हुए कहा कि पहले यह योजना केवल तकनीकी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों तक सीमित थी, लेकिन अब गैर-तकनीकी स्नातकों को भी व्यावहारिक ज्ञान और पेशेवर अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।  

कार्यक्रम में प्रो. टीके डे, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शमशीर अली, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. कुंजेश कुमार, सुजीत कुमार, जितेंद्र मोहन, इस्तेखार आलम, आदित्य कुमार सहित कॉलेज के कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।