थाली बजाओ-होश में लाओ-नोडल हटाओ की मांग को लेकर छात्र आंदोलनरत

  • Post By Admin on May 28 2024
थाली बजाओ-होश में लाओ-नोडल हटाओ की मांग को लेकर छात्र आंदोलनरत

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को पैट की परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने आंदोलन जारी रखा। विश्वविद्यालय खुलते ही छात्र विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में थाली बजाते हुए नारेबाजी करते मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया।

छात्र नेताओं का पिछले ग्यारह दिनों से नोडल पदाधिकारी को हटाने की मांग लेकर आंदोलन चल रहा है और कुलपति इससे बच रहे हैं। छात्र नेताओं का आरोप है कि पिछले पैट 2020 में इन नोडल अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप था। उन्होंने कई विषयों में अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के सीट पर सामान्य वर्ग के छात्रों का नामांकन किया। इन्होंने ऐसे छात्रों का भी नामांकन किया जो छात्र फॉर्म भरने तक के लिए योग्यता नहीं रखते थे।

छात्रों ने कहा कि उन्होंने इंस्पेक्टर ऑफ आर्ट्स रहते हुए अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर बने कॉलेज को मान्यता दी जो पूरी तरह से राज्य सरकार के नियम का उल्लंघन है और लगातार अपने पद का दुरुपयोग करते रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि कुलपति उन्हें जल्द ही अध्यक्ष छात्र कल्याण या सीसीडीसी जैसे पद देने जा रहे हैं ताकि अपने एजेंट के माध्यम से भ्रष्टाचार कर पाएं जिसका वो पुरजोर विरोध करेंगे।

इस मौके पर छात्र लोजपा (रा०) के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा, पंकज सिंह, श्रीकांत कुमार, मनीष दास, पंकज कुशवाहा, अशुतोष पाठक, विकाश पासवान, रौनक शाह, प्रशान्त द्विवेदी, रामएकबाल पासवान, पुनीत राम आदि शामिल रहें।