डिजिटल वेल बिइंग, डिजिटल लाईफ स्टाइल और डिजिटल स्ट्रेस विषय पर सेमिनार आयोजित

  • Post By Admin on May 29 2024
डिजिटल वेल बिइंग, डिजिटल लाईफ स्टाइल और डिजिटल स्ट्रेस विषय पर सेमिनार आयोजित

मुजफ्फरपुर : बुधवार को आर.सी. कॉलेज, सकरा में मनोविज्ञान विभाग द्वारा 'डिजिटल वेल बिइंग, डिजिटल लाईफ स्टाइल और डिजिटल स्ट्रेस' विषय पर महाविद्यालय के सभागार कक्ष में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अनामिका (सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर), डॉ. सौरभ राज (सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग आर.डी.एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर), डॉ. देवाश्रुति घोष (सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग एम.डी.डी.एम. कॉलेज, मुजफ्फरपुर) थे।

डॉ. आनामिका द्वारा डिजिटल वेल बिइंग के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। डॉ. सौरभ राज के द्वारा बताया गया कि स्मार्टफोन का प्रभाव हमारे जीवन को व्यापक रूप से प्रभावित कर रहा है। बच्चों को गेमिंग एप्प के द्वारा हिंसक बनाया जा रहा है जिसे बच्चों के बीच जागरूकता के द्वारा रोका जा सकता है। डॉ. देवाश्रुति घोष के द्वारा छात्रों को बताया गया कि हम स्मार्टफोन के प्रभाव को अपने दैनिक जीवन में कैसे नियंत्रित कर सकते हैं। हमें कितना समय स्मार्टफोन को देना चाहिए जिससे यह हमारे लिए लाभदायक हो सकता है। प्राचार्य डॉ. विकास कुमार के द्वारा छात्रों को बताया कि इलेक्ट्रोनिक गजेट्स का उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए। विषय प्रवेश सेमिनार के आयोजक सचिव डॉ. सुब्बालाल पासवान (मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष) के द्वारा कराया गया। मंच संचालन प्रणव प्रेमी के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार (हिन्दी विभाग) द्वारा किया गया। 

सभा में उपस्थित डॉ शांतनु सौरभ, डॉ. कायनात, डॉ. अरित्रा सुमन, डॉ. स्वाति रानी, डॉ. सिद्धेश्वर झा, डॉ. संतोष कुमार डॉ.अजय कुमार, डॉ. राजकुमार मेहता, डॉ. पंकज कुमार लाभ, डॉ. रवि शंकर सिंह, डॉ. बलराम कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राएँ भारी संख्या में मौजूद थे।