संत जोसेफ के बच्चों ने ग्रीष्मावकाश का किया उचित उपयोग

  • Post By Admin on Jun 01 2024
संत जोसेफ के बच्चों ने ग्रीष्मावकाश का किया उचित उपयोग

मुजफ्फरपुर : जिले के पानापुर करियात स्थित संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों ने समय का सदुपयोग करते हुए, नगर के कोलाहल से दूर ग्रामीण वातावरण में अवस्थित विद्यालय में वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया। यह आयोजन 26 मई से 1 जून 2024 तक चला। कुशल प्रबंधन टीम ने इस कार्यक्रम की व्यवस्था की थी।

इसमें मुख्य रूप से मुज़फ्फरपुर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री करुणेश कुमार, श्री दत्रीनंदन जी और श्री निर्मल कुमार जी की उपस्थिति रही। इनके मार्गदर्शन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 9वीं कक्षा के लक्ष्य कुमार को बालक वर्ग में और 9वीं कक्षा की दिव्या कुमारी को बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु के रूप में चुना गया।

खेल समापन के अवसर पर रेड हाउस और येलो हाउस के साथ-साथ शिक्षकों और बच्चों के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया, जिसमें येलो हाउस विजेता रहा। बच्चों का उत्साह और सहयोग सराहनीय रहा। शिक्षकों ने भी खेल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन किया।

विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने समापन समारोह में खेलकूद के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "वर्तमान समय में खेलकूद को भी शिक्षा के साथ अनिवार्य किया जाना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।" उन्होंने समय का सदुपयोग करने का उदाहरण देते हुए बच्चों के समक्ष प्रभावपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी। शिक्षकों की सहभागिता ने बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने का कार्य किया।
अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने खेल का समापन करते हुए बच्चों और शिक्षकों के इस उत्साह की तारीफ की और उन्हें पुरस्कृत किया।