आरडीएस कॉलेज में 31 मई को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

  • Post By Admin on May 26 2024
आरडीएस कॉलेज में 31 मई को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

मुजफ्फरपुर : आगामी 31 मई 2024 को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन  आरडीएस कॉलेज में किया जाना है। संगोष्ठी स्नातकोत्तर उर्दू विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमीनार हाल में आयोजित होने जा रहा है। विभागाध्यक्ष एवं सेमीनार के संयोजक डॉ. हसन रजा ने बताया कि इस सेमीनार का विषय "तरक्की पसंद तहरीक: कल,आज और कल (मुख्तसर अफसाना के हवाले से)" है। इस का उद्देश्य इस अदबी आंदोलन के तीनों जमानों में प्रभाव को शोध-पत्रों द्वारा प्रकट करना है।

इसमें ख्याति प्राप्त समालोचक, समीक्षक, लेखक आदि शोध-पत्रों को प्रस्तुत करेंगे। विशेष रूप से प्रो. कौसर मजहरी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली, प्रो. हसन अब्बास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, सैयद अबूजर हाशमी, कोलकाता आदि शिरकत करेंगे। इनके अतिरिक्त एल एन मिथिला विश्वविद्यालय एवं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध लेखक, समीक्षक, आलोचक आदि भी शोधमूलक आलेख प्रस्तुत करेंगे। साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधकर्ता और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को भी शोध-पत्रों को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।