सीईटी, बीएड परीक्षा 2024 के लिए ब्रीफिंग सम्पन्न

  • Post By Admin on Jun 24 2024
सीईटी, बीएड परीक्षा 2024 के लिए ब्रीफिंग सम्पन्न

मुजफ्फरपुर : आगामी 25 जून को सीईटी-बीएड-2024 संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के संचालन के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित है।

परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। इसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, और केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन के नियमों और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया ।

परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्ट वॉच, तथा वाइटनर, इरेजर और ब्लेड जैसी सामग्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी प्रकार की अनियमितता या कदाचार पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष, पीआईआर में सुबह 07:00 बजे से कार्यरत रहेगा। इसकी दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 2216275 है। नियंत्रण कक्ष की देखरेख के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा श्री मनोज कुमार प्रभारी होंगे, जिनका सहयोग प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पारू करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियंत्रण कक्ष से समन्वय बनाकर परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

परीक्षा के दिन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करने और कठोर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन और पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएंगे और समन्वय स्थापित करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता सुश्री डॉ. आकांक्षा आनंद, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, डीपीओ श्रीमती चांदनी सिंह, डीपीएम जीविका श्रीमती अनीशा गांगूली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

परीक्षा को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सचेत किया गया है।