सतनामी सेवा संस्थान वृद्धा आश्रम का शुभारंभ, बुजुर्गों को मिलेगी नि:शुल्क सुविधा
- Post By Admin on Aug 19 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के शेखपुर ढाब, शिव शक्ती नगर ग्रीन सिटी कॉलोनी में मंगलवार को सतनामी सेवा संस्थान (वृद्धा आश्रम) का विधिवत उद्घाटन किया गया। मेयर निर्मला साहू और उपमेयर डॉ. मोनालिसा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
संस्थान के संचालक-सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि आश्रम में वृद्ध और लाचार लोगों के लिए नि:शुल्क आवास, भोजन, दवा और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, समय-समय पर संत समागम और योग साधना के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोंचहा विधायक अमर पासवान मौजूद रहे। इसके अलावा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह, प्रिस्टाइन स्कूल के निदेशक डॉ. लाहौरी, समाजसेवी शंभू मोहन प्रसाद, रंजीत मेहता, प्रफुल्ल सिंह, डॉ. कुमार गौरव, दिल्ली-नोएडा से प्रकाश कुमार, महिला सशक्तिकरण संस्था की अध्यक्ष रानू गुप्ता, सुमिता प्रकाश, ज्योति दुर्वेदी, मुन्नी चौधरी, भूषण सिंह, पानवती देवी, रामध्यानी साह, अनिल कुमार अनल, सोनू, दिव्या राज, आयुष राज, खुशबू गुप्ता, अनिल कुमार ठाकुर और लोक कलाकार सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट की संस्थापक बबली कुमारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उर्मिला देवी ने प्रस्तुत किया।