पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से लिया होमवर्क अपडेट, मिशन की बातें भी हुईं साझा
- Post By Admin on Aug 19 2025

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के बीच सोमवार को नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर हुई मुलाकात में हल्की-फुल्की और दिलचस्प बातचीत देखने को मिली। प्रधानमंत्री ने शुभांशु से मुस्कुराते हुए पूछा, "क्या तुमने मेरा दिया होमवर्क किया?" जिस पर शुक्ला ने हंसते हुए जवाब दिया कि उन्होंने 'होमवर्क' पूरा कर लिया है।
करीब साढ़े आठ मिनट तक चली इस बातचीत में शुभांशु शुक्ला ने अपने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) मिशन और वहां किए गए महत्वपूर्ण प्रयोगों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। उनके द्वारा किए गए प्रयोगों में टार्डीग्रेड्स, मयोजेनिसिस, मेथी और मूंग के बीजों का अंकुरण, सायनोबैक्टीरिया, माइक्रोएल्गी और फसली बीजों से जुड़े अध्ययन शामिल थे।
पीएम मोदी ने पृथ्वी पर लौटने के बाद के अनुभव के बारे में भी पूछा। शुभांशु ने साझा किया कि अंतरिक्ष से लौटकर शरीर को चलने में समय लगा और लोगों की मदद से ही वे अपने पैरों पर खड़े हो पाए। उन्होंने यह भी बताया कि देशवासियों में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और गगनयान मिशन को लेकर काफी उत्साह और जिज्ञासा देखी गई।
मुलाकात में पीएम मोदी ने आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री कितने समय तक रहते हैं, इस बारे में भी पूछा। शुभांशु ने बताया कि एक बार में कोई भी अंतरिक्ष यात्री 8 महीने तक वहां रहता है, और कुछ लोग दिसंबर में लौटेंगे।
इस मजेदार और जानकारीपूर्ण मुलाकात ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की उपलब्धियों को भी उजागर किया और मिशन की महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने का अवसर दिया।