राजद की सरकार थी उस वक्त बिहार की पहचान लूट, अपहरण और हत्या से ही थी : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Aug 20 2025

पूर्णिया : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत पूर्णिया में आयोजित ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित किया और पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के संवैधानिक संशोधन बिल का समर्थन किया, तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया और बिहार की बाढ़ समस्या के स्थायी समाधान के लिए अपना विजन रखा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बिल बेहद जरूरी है क्योंकि संविधान निर्माताओं ने यह कभी नहीं सोचा था कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्ट हो जाएंगे कि जेल जाने के बाद भी पद से चिपके रहेंगे। उन्होंने कहा—“यह सही है कि जो नेता जेल जाएगा, वह वहां से सत्ता नहीं चला सकता।”
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए PK ने कहा कि अंततः उन्होंने मान ही लिया कि राजद लाठी और कट्टा वाली पार्टी है। उन्होंने तंज कसा—“जब राजद की सरकार थी, तब बिहार की पहचान लूट, अपहरण और हत्या से ही थी। आज तेजस्वी जो कह रहे हैं, वही सच्चाई है जिसे लंबे समय तक छिपाया नहीं जा सकता।” बाढ़ को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 20 साल में भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। “2008 के कोसी पीड़ित आज तक राहत के इंतजार में हैं। बाढ़ अब नेताओं और अफसरों के लिए कमाई का जरिया बन चुकी है, जल संसाधन विभाग सबसे बड़ा उगाही विभाग बन गया है।”
उन्होंने आगे जन सुराज का विजन साझा किया और कहा कि जब तक बिहार में ‘वॉटर ग्रिड’ नहीं बनेगा, तब तक बाढ़ की समस्या का हल नहीं निकलेगा। गंडक और कोसी समेत सभी नदियों को जोड़कर एक वॉटर ग्रिड तैयार किया जाएगा, जिससे उत्तर बिहार की बाढ़ का पानी सूखाग्रस्त दक्षिण और जलजमाव से जूझ रहे मध्य बिहार तक पहुँचाया जा सके।