लखीसराय : बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी गई 17.67 करोड़ की राहत राशि

  • Post By Admin on Aug 20 2025
लखीसराय : बाढ़ प्रभावित परिवारों को भेजी गई 17.67 करोड़ की राहत राशि

लखीसराय : बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 12 जिलों के 6.516 लाख परिवारों के बीच कुल 456.12 करोड़ रुपये की आनुग्रहिक राहत राशि (Gratuitous Relief-GR) का डीबीटी से वितरण किया।

लखीसराय जिले में इस प्रथम चरण के तहत 25,252 परिवारों को 7,000 रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 17.67 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2023 में जीआर की राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये कर दिया गया था ताकि आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों को अधिक मदद मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वितरण केवल प्रथम चरण का है और जिन परिवारों का नाम अभी छूट गया है, उन्हें चिन्हित कर पोर्टल अपडेट करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें अगले चरण में लाभ मिल सके।

सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग को सचेत रहने की हिदायत दी और कहा कि सितंबर माह में भारी वर्षा व नदियों के जलस्तर बढ़ने की संभावना रहती है, ऐसे में बाढ़ की स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी जाए।

इस मौके पर लखीसराय के जिलाधिकारी समेत सभी जिलों के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।