11वीं शताब्दी के इस मंदिर में प्रतिदिन बढ़ती है गणपति की प्रतिमा, जल में विराजमान हैं गौरी पुत्र
- Post By Admin on Aug 19 2025

चित्तूर : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित कनिपकम श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर 11वीं शताब्दी की प्राचीन धरोहर है। यह मंदिर तिरुपति से 68 किलोमीटर और चित्तूर से मात्र 11 किलोमीटर दूर स्थित है। मंदिर न केवल अपनी भव्यता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि इसके पीछे की अद्भुत पौराणिक कथा और चमत्कारिक मान्यताएं इसे विशेष बनाती हैं।
मंदिर की कथा के अनुसार, प्राचीन समय में तीन भाई – एक गूंगा, एक बहरा और एक अंधा – खेती करने के लिए कुएं खोद रहे थे। खुदाई के दौरान उनका यंत्र किसी कठोर वस्तु से टकराया और कुएं से रक्त निकलने लगा। उसी समय तीनों अपनी-अपनी विकलांगताओं से मुक्त हो गए। ग्रामीणों ने देखा कि कुएं के भीतर गणेश जी की मूर्ति मौजूद थी, लेकिन उसका आधार नहीं मिला। यही घटना इस क्षेत्र के नाम 'कनिपकम' का आधार बनी, जिसमें 'कनि' का अर्थ आर्द्रभूमि और 'पकम' का अर्थ पानी का प्रवाह है।
आज भी गणपति की यह मूर्ति जल से भरे कुएं में विराजमान है और कहा जाता है कि प्रतिमा प्रतिदिन आकार में बढ़ रही है। लगभग 50 वर्ष पूर्व चढ़ाया गया चांदी का कवच अब प्रतिमा पर फिट नहीं होता। वर्तमान में केवल घुटना और पेट जल से ऊपर दिखाई देते हैं।
मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में चोल सम्राट कुलोत्तुंग प्रथम ने कराया था। बाद में 1336 में विजयनगर साम्राज्य के शासकों ने इसका विस्तार और जिर्णोद्धार करवाया। स्थानीय लोग गणपति को जल का देवता मानते हैं और यहां आने वाले भक्तों की मान्यता है कि दर्शन करने से पाप नष्ट हो जाते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
मंदिर में दर्शन से पहले भक्तों को पास की नदी में स्नान करना आवश्यक होता है और प्रण लेना होता है कि वे फिर से पाप नहीं करेंगे। इसके बाद गणपति के दर्शन से उनके पाप क्षमा हो जाते हैं।
मंदिर में हर साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से 21 दिनों का ब्रह्मोत्सव मनाया जाता है। इस दौरान भगवान विनायक की प्रतिमा को भव्य वाहन पर शोभायात्रा के रूप में निकाला जाता है, जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
कनिपकम मंदिर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा है। निकटतम हवाई अड्डा तिरुपति (86 किमी) और रेलवे स्टेशन चित्तूर (12 किमी) है। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम तिरुपति और वेल्लोर से नियमित बस सेवा भी प्रदान करता है।