बिहार में पर्यटन को बढ़ावा, राजगीर में बनेंगे दो फाइव स्टार होटल और वैशाली में रिसॉर्ट

  • Post By Admin on Aug 19 2025
बिहार में पर्यटन को बढ़ावा, राजगीर में बनेंगे दो फाइव स्टार होटल और वैशाली में रिसॉर्ट

पटना : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राजगीर में पीपीपी मोड पर दो पांच सितारा होटल और वैशाली में एक फाइव स्टार रिसॉर्ट के निर्माण को मंजूरी दी गई।

बैठक में कुल 16 अहम प्रस्तावों को स्वीकृति मिली। इनमें सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में कमी का फैसला भी शामिल है। अब प्रारंभिक परीक्षा का शुल्क केवल 100 रुपये और मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

इसके अलावा गन्ना उद्योग विभाग की नई नियमावली 2025, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली और 2026 का अवकाश एक्ट भी पारित किया गया। मंत्रिमंडल ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी है।

मंत्रिमंडल ने स्वतंत्रता सेनानी डॉ. उपेंद्र नाथ वर्मा की जयंती को हर साल 23 अगस्त को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का फैसला लिया है। यह आयोजन गया शहर के दिग्घी तालाब स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर होगा।

सरकार के इस फैसले से जहां राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।