जलवायु परिवर्तन पर छात्रों ने उठाई आवाज़, स्थानीय समाधान पर दिया जोर

  • Post By Admin on Aug 19 2025
जलवायु परिवर्तन पर छात्रों ने उठाई आवाज़, स्थानीय समाधान पर दिया जोर

मुजफ्फरपुर: श्रीयांश इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल, मुजफ्फरपुर में मंगलवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने जलवायु परिवर्तन के गंभीर खतरे और उससे निपटने के उपायों पर चर्चा की। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि यदि स्थानीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएँ, तो पर्यावरणीय आपदाओं के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

बैठक में पाँच मुख्य विषयों में बाढ़ अनुकूलन क्षमता, जल संसाधन प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन, युवा-प्रेरित जलवायु नवाचार और सतत कृषि पर विमर्श किया गया। लैब टेक्नीशियन की छात्रा निशा कुमारी ने कहा कि बाढ़ केवल बारिश का परिणाम नहीं है, बल्कि नदियों की खुदाई नहीं होने से स्थिति और भी विकराल हो जाती है। वहीं ऑपरेशन असिस्टेंट के छात्र विवेक कुमार ने पशुओं के संरक्षण और जैव विविधता की रक्षा पर बल दिया। संस्था के संचालक अभिषेक कुमार ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों और बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग ने वर्ष 2028 तक राज्य में 20% हरित आवरण बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि बार-बार आने वाली बाढ़ और सूखा बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर गहरा असर डालते हैं, इसलिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी बेहद ज़रूरी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की निदेशक प्रिया ठाकुर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से लेकर जलवायु समाधान तक हर क्षेत्र में नवाचार की अग्रणी है। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया ।