डॉ. अविनाश तिरंगा बने प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

  • Post By Admin on Aug 19 2025
डॉ. अविनाश तिरंगा बने प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर: जिले के लिए गर्व का क्षण है कि सामाजिक कार्य और शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. अविनाश तिरंगा, जिन्हें देशभर में “ऑक्सीजन बाबा” के नाम से पहचान मिली, को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, मुजफ्फरपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

डॉ. तिरंगा ने कोरोना महामारी के कठिन दौर में नि:स्वार्थ सेवा और जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाकर जनमानस में विशेष पहचान बनाई थी। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे हैं। उनकी इस नई जिम्मेदारी से उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के निजी विद्यालयों के प्रबंधन, बच्चों के अधिकार और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस पहल होगी।

इस अवसर पर शिक्षा जगत एवं समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में मनोज पाण्डेय, रामदास, संजय दुबे, त्रिलोकी एवं चन्दन सिंह सहित दर्जनों निजी स्कूलों के निदेशक और प्रबंधक उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों का मानना है कि डॉ. तिरंगा के नेतृत्व में बच्चों की शिक्षा, कल्याण और निजी विद्यालयों के बेहतर संचालन को नई दिशा मिलेगी।