आचार्य शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का कुलपति करेंगे उद्घाटन
- Post By Admin on May 26 2024

मुजफ्फरपुर : रविवार को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में लोक शिक्षा समिति द्वारा चयनित शिक्षकों के प्रशिक्षण की तैयारी पूरी कर ली गई। इस आचार्य शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में देश के विभिन्न जगहों से लगभग 400 शिक्षकों के आने की संभावना है।
कॉलेज सचिव डॉ. ललित किशोर ने बताया कि यह कार्यशाला दिनांक 27 मई से 15 जून, 2024 तक चलने वाला है। 27 मई को इस कार्यशाला का उद्घाटन बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद राय करेंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह जी के नेतृत्व में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी कार्यकर्ता, सभी पूर्णकालिक उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय और महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने तैयार की है।