माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में चमके नौनिहाल, 66 छात्रों को मिला प्राइड ऑफ एमएलज़ेडएस सम्मान

  • Post By Admin on Oct 08 2025
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में चमके नौनिहाल, 66 छात्रों को मिला प्राइड ऑफ एमएलज़ेडएस सम्मान

लखीसराय : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल (MLZS), लखीसराय में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब विद्यालय ने अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 66 विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित “Pride of Mount Litera Zee School” बैज से सम्मानित किया। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है, जो छात्रों की मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण का प्रतीक मानी जा रही है।

विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने सम्मान समारोह के दौरान सभी मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “आपकी सफलता आपकी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ निश्चय की मिसाल है। आपने यह साबित किया है कि जो लक्ष्य पर केंद्रित रहते हैं, सफलता उन्हीं के कदम चूमती है।” उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अभिभावकों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास को भी दिया।

समारोह के दौरान विद्यालय परिवार ने छात्रों की सफलता का उल्लासपूर्वक जश्न मनाया। इस अवसर पर 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थियों, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों और 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 28 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता न केवल माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल बल्कि पूरे लखीसराय जिले के लिए गौरव की बात है। स्कूल प्रबंधन ने यह उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह संख्या तीन अंकों तक पहुँचेगी और विद्यार्थी राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे।