माध्यमिक और +2 विद्यालयों में मासिक परीक्षा 23 दिसंबर से आयोजन

  • Post By Admin on Dec 19 2024
माध्यमिक और +2 विद्यालयों में मासिक परीक्षा 23 दिसंबर से आयोजन

लखीसराय : जिले के सभी माध्यमिक और +2 विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 11वीं की मासिक परीक्षा का आयोजन 23 दिसंबर से किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर गोपनीय सामग्री विद्यालयों को उपलब्ध कराई जा रही है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, अगले सत्र से मासिक परीक्षा के स्थान पर हर तीन माह में जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इस सत्र के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।