विद्यालय को बैंक द्वारा प्रदत्त स्मार्ट बोर्ड का शुभारम्भ

  • Post By Admin on Jul 29 2024
विद्यालय को बैंक द्वारा प्रदत्त स्मार्ट बोर्ड का शुभारम्भ

लखीसराय: जिला मुख्यालय पुरानी बाजार चितरंजन रोड नया टोला में स्थित महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा प्रदत्त स्मार्ट बोर्ड का शुभारंभ किया गया। बैंक के वरीय पदाधिकारी ने फीता काटकर इस पहल का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक, सुधांशु भारद्वाज ने जानकारी दी कि यह पहल बैंक द्वारा ऑनलाइन शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट बोर्ड समेत अन्य शैक्षणिक उपकरण विद्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं। 

प्रभारी प्रधानाध्यापक गीता पासवान ने कहा कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन शैक्षणिक व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। इसके लिए ऊपरी तल पर एक विशेष स्मार्ट क्लासरूम तैयार किया गया है। बैंक द्वारा प्रदत्त 65 इंच का डायस बोर्ड छात्रों के ऑनलाइन शिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यालय के शिक्षक रामकुमार पासवान, संजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद थे। 

इस पहल से विद्यालय में डिजिटल शिक्षा को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। यह कदम छात्रों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली को सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।