एमडीडीएम कॉलेज में IQAC की बैठक, भारतीय ज्ञान परंपरा को शिक्षा प्रणाली से जोड़ने पर चर्चा
- Post By Admin on Jan 09 2026
मुजफ्फरपुर : एमडीडीएम कॉलेज में Internal Quality Assurance Cell (IQAC) के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा (Indian Knowledge System – IKS) समिति के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका जायसवाल ने की, जबकि समन्वय IQAC समन्वयक डॉ. देबस्रुति घोष द्वारा किया गया।
बैठक में IQAC सदस्य डॉ. प्रांजलि और डॉ. श्वेता यादव ने सक्रिय भागीदारी करते हुए प्राचीन भारतीय ज्ञान की प्रासंगिकता, इसके शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व तथा इसे आधुनिक उच्च शिक्षा प्रणाली के साथ जोड़ने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। सदस्यों ने योग, आयुर्वेद, दर्शन, विज्ञान, गणित, साहित्य, कला और नैतिक मूल्यों जैसे प्राचीन ज्ञान को आधुनिक शिक्षा में समन्वित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
समिति के सदस्यों ने कार्यशालाओं, सेमिनारों, विशेषज्ञ व्याख्यानों, पाठ्येतर गतिविधियों और ज्ञान-विमर्श कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित सुझाव दिए, ताकि छात्र-छात्राओं में भारतीय बौद्धिक परंपरा के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना विकसित की जा सके। इन सुझावों के आधार पर समिति की भावी कार्ययोजना और आगामी एजेंडा को अंतिम रूप दिया गया।
आईकेएस समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुरूप भारतीय ज्ञान प्रणाली के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार की दिशा में सतत प्रयास करेगी। समिति के मुख्य सदस्यों में प्रो. किरण झा, डॉ. नेहा रानी, डॉ. सुरबाला वर्मा, डॉ. अर्चना, डॉ. नीरजा, डॉ. प्रांजलि और डॉ. नील रेखा शामिल हैं।