बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क का उद्घाटन, शोध की गुणवत्ता पर जोर
- Post By Admin on Feb 22 2025

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में शुक्रवार को पीएचडी कोर्स वर्क का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों और शोधार्थियों ने अपने विचार साझा किए तथा शोध की दिशा और महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यशाला के दौरान शोध प्रविधि, पर्यावरणीय भूगोल, जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग और अकादमिक लेखन जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। विभागाध्यक्ष डॉ. रूपा कुमारी ने कहा कि पीएचडी कोर्स वर्क केवल शोध की आधारशिला नहीं है, बल्कि यह शोधार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में भी सहायक होता है।
विभाग की शिक्षिका डॉ. केरकेट्टा ने कहा कि शोध का असली उद्देश्य समाज के लिए उपयोगी ज्ञान का सृजन करना है। उन्होंने शोधार्थियों को सलाह दी कि वे अपने शोध विषय का चयन गंभीरता और दूरदृष्टि के साथ करें। वहीं, डॉ. राजेश्वर राय ने शोध में अनुशासन और समर्पण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि पीएचडी का सफर चुनौतीपूर्ण जरूर होता है, लेकिन निरंतरता और मेहनत से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।
कार्यक्रम के समापन पर शोधार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया गया और उन्हें शोध कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। उद्घाटन सत्र शोधार्थियों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा, जिससे वे अपने शोध कार्य को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित हुए।