इंडक्शन मीट में नव नामांकित छात्रों को सिखाए गए अनुशासन और समय प्रबंधन के गुर
- Post By Admin on Mar 18 2025

मुजफ्फरपुर : विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में सत्र 2024-26 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ. रूपा कुमारी ने किया। उन्होंने छात्र जीवन में अनुशासन, समय प्रबंधन और व्यवहार कुशलता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यही गुण जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से कक्षाओं में शामिल होकर अध्ययन में पूरी निष्ठा से जुटने की सलाह दी।
डॉ. रूपा कुमारी ने आश्वस्त किया कि विभाग के शिक्षक छात्रों के ज्ञानवर्धन में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर डॉ. शिरि हयात ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की रूपरेखा और विषयवस्तु की विस्तार से जानकारी दी।
वहीं, डॉ. राजेश्वर राय ने विद्यार्थियों को अनुशासन और शिष्टाचार को जीवन में उतारने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही गुण किसी भी छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं।
कार्यक्रम में नव नामांकित छात्रों के अलावा विभाग के पूर्ववर्ती छात्र और शोधार्थी भी उपस्थित रहे। सभी ने नए छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।