स्वामी विवेकानन्द कोचिंग सेंटर में सफल छात्र-छात्राओं का सम्मान

  • Post By Admin on Feb 15 2025
स्वामी विवेकानन्द कोचिंग सेंटर में सफल छात्र-छात्राओं का सम्मान

मुजफ्फरपुर : स्वामी विवेकानन्द कोचिंग सेंटर, बेला के प्रांगण में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागतगान से हुई, जिसके बाद संस्था के निदेशक ललन कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल अर्पित कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि श्री सेन ने सफल छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अथक परिश्रम और धैर्य सफलता की मूल पूंजी हैं, और इन्हें आत्मसात करने वालों का जीवन कभी हार नहीं मानता।

संस्था के निदेशक ललन कुमार ने छात्रों की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत को दिया और बताया कि इस वर्ष आवासीय स्वामी विवेकानन्द कोचिंग सेंटर से विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में 15 छात्र राम कृष्ण मिशन देवघर, 2 छात्र राम कृष्ण मिशन पुरुलिया, 2 छात्र मिलिट्री स्कूल, 12 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय, 1 छात्र आचार्यकुलम और 1 छात्र नेतरहाट में सफलता प्राप्त करने में सफल रहे हैं।

इस समारोह में छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।