कैमूर: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में e-Yantra लैब का शुभारम्भ
- Post By Admin on Sep 05 2023
.jpg)
कैमूर: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, कैमूर में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर e-Yantra लैब का शुभारम्भ हुआ। महाविद्यालय में IIT Bombay के e-Yantra Lab Setup Initiative (eLSI) के सहयोग से e-Yantra लैब की स्थापना की गई। e-Yantra लैब एक embedded systems and robotics lab है जो कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नेशनल मिशन ऑन एजुकेशन थ्रू ICT द्वारा वित्य पोषित है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. सुधीर वाई कुमार ने लैब के स्थापना पर हर्ष व्यक्त करते हुए लैब इनिशिएटिव से जुड़े सभी छात्र/छात्राओं की सराहना की एवं भविष्य में बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने e-Yantra लैब के शिक्षक जतिन सिंह गौतम, नीतीश श्रीवास्तव एवं ऋषि निगम को बधाई दी ।