डाॅ. रामजी मेहता संस्कृत कॉलेज में होगी वेद एवं कर्मकांड डिप्लोमा कोर्स

  • Post By Admin on Feb 28 2025
डाॅ. रामजी मेहता संस्कृत कॉलेज में होगी वेद एवं कर्मकांड डिप्लोमा कोर्स

मुजफ्फरपुर : जिले के मालीघाट स्थित डाॅ. रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, (केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की आदर्श इकाई) में शुक्रवार को नवगठित प्रबंध समिति एवं वित्त समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रोफेसर उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने की।  

बैठक में विशेष आमंत्रित शिक्षाविद प्रो. श्रीपति त्रिपाठी (कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय), महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. वीरेंद्र झा, वरिष्ठ शिक्षक डाॅ. वीणा मिश्रा तथा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के नामित पदाधिकारी शामिल हुए।  

बैठक में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास और छात्र संख्या वृद्धि के लिए विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। प्रमुख रूप से वेद एवं कर्मकांड में डिप्लोमा कोर्स और ज्योतिष परामर्श केंद्र शुरू करने के लिए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया।  

इसके अलावा, महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया गया, जिससे छात्रों में सामाजिक सेवा और नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके। विभिन्न समितियों और उपसमितियों का गठन भी किया गया।  

बैठक में डाॅ. वीणा मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर (साहित्य विभाग) को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके अलावा, शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधार से जुड़े कई अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए।  

महाविद्यालय प्रशासन ने इन निर्णयों को संस्थान के शैक्षणिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे संस्कृत शिक्षा को मजबूती मिलेगी।