डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज का शैक्षणिक सेमिनार, छात्रों को मिला मार्गदर्शन
- Post By Admin on Jan 09 2026
लखीसराय : डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा की ओर से शिवाय गार्डन, लखीसराय में एक भव्य एसोसिएट मीटिंग सह शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन और शिक्षाविदों ने छात्रों के करियर निर्माण, नामांकन प्रक्रिया और उच्च शिक्षा के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के नेशनल हेड मदन रस्तोगी और बिहार हेड रवि कुमार रहे, जबकि सेमिनार का संचालन जोनल हेड मुकेश कुमार ने किया। अपने संबोधन में नेशनल हेड मदन रस्तोगी ने बताया कि डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज में बीएड, डीएलएड, डी फार्मेसी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए और एलएलबी जैसे कई प्रोफेशनल पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज का मुख्य उद्देश्य बिहार के छात्रों को निष्पक्ष, पारदर्शी और सही मार्गदर्शन प्रदान करते हुए नामांकन कराना है, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से अपने भविष्य को सशक्त बना सकें।
बिहार हेड रवि कुमार ने कहा कि कॉलेज में बीएड और डीएलएड जैसे कोर्स अत्यंत किफायती शुल्क में कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों को शैक्षणिक सहयोग पूरी पारदर्शिता के साथ दिया जाता है और नामांकन के दौरान काउंसलिंग के माध्यम से कोर्स, फीस और प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां स्पष्ट रूप से उपलब्ध कराई जाती हैं।
सेमिनार में जोनल हेड अजीत रस्तोगी, रीजनल हेड कौशल यादव, कन्हैया कुमार, सरजीत कुमार, सकलदेव कुमार सहित सैकड़ों शिक्षाविद और एसोसिएट्स मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, नामांकन प्रक्रिया और आगामी शैक्षणिक योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।