कोचिंग संस्थाओं की गतिविधियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Aug 22 2023
कोचिंग संस्थाओं की गतिविधियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित

कैमूर: मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा जिला में कोचिंग संस्थाओं की गतिविधियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी कोचिंग संस्थानों को विद्यालय अवधि यानी सुबह 09 बजे से पूर्व एवं संध्या  04 बजे के बीच नहीं चलाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने टीचिंग फ़ैकल्टी में किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं रखने का निर्देश दिया जो स्वयं किसी अन्य सरकारी अथवा ग़ैर सरकारी विद्यालय के अध्यापक या कर्मी हो। कोचिंग संस्थानों के संचालन मंडल में यदि किसी कार्यरत सरकारी कर्मी/पदाधिकारी को रखा गया है तो उसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को 16.08.2023 से 31.08.2023 तक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर सभी कोचिंग संस्थानों का सघन निरीक्षण/ जांच कर जो कोचिंग संस्थान सुबह 09 बजे से संध्या 04 बजे तक कार्य करते पाए जाएं उन्हें लिखित चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया गया।साथ ही दिनांक 31.08.2023 के बाद यदि कोई कोचिंग संस्थान उपरोक्त बातों को नहीं मानते हुए अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई करने का निर्देश दिया।