BRABU TDC Part I Result 2025 जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • Post By Admin on Feb 22 2025
BRABU TDC Part I Result 2025 जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

मुजफ्फरपुर : बिहार यूनिवर्सिटी, (BRABU) द्वारा स्नातक सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 के विद्यार्थियों के लिए TDC Part I Special Examination का परिणाम 22 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो किसी कारणवश पहले की परीक्षा में फेल हो गए थे या प्रमोट हो गए थे।

रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

BRABU के TDC Part I Special Exam 2024 का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा

  •  सबसे पहले, BRABU की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।० वेबसाइट पर “Result” बटन पर क्लिक करें और फिर “Graduation” विकल्प का चयन करें।
  •  इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर “TDC Part I Special Examination 2024 Provisional Result” का लिंक मिलेगा।
  •  लिंक पर क्लिक करने के बाद, विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और Captcha डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।० रिजल्ट पेज पर आपके अंक प्रदर्शित होंगे, और आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।