द मारिया मॉन्टेसरी स्कूल में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

  • Post By Admin on Feb 22 2025
द मारिया मॉन्टेसरी स्कूल में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

मुजफ्फरपुर : जिले के भगवानपुर स्थित द मारिया मॉन्टेसरी स्कूल में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों के चौमुखी विकास पर विशेष जोर दे रहा है।  

विद्यालय प्रशासन के अनुसार, यहाँ केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि को-करिकुलर गतिविधियों को भी समान महत्व दिया जाता है। खेल-कूद, संगीत, नृत्य एवं कला के माध्यम से विद्यार्थियों का मानसिक, शारीरिक एवं रचनात्मक विकास सुनिश्चित किया जाता है।  

विद्यालय के निदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य बच्चों को वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार करना है, साथ ही उन्हें भारतीय संस्कारों एवं संस्कृति से जोड़े रखना भी प्राथमिकता में शामिल है। विद्यालय में विभिन्न महापुरुषों की जयंतियों, राष्ट्रीय त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे बच्चों की सामाजिक एवं बौद्धिक समझ विकसित होती है।  

नामांकन प्रक्रिया एवं प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए अभिभावक विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।