गुरु पूर्णिमा पर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित, गुरु की महिमा पर हुआ काव्यपाठ
- Post By Admin on Jul 10 2025

मुजफ्फरपुर : डॉ. रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र झा ने की, जिन्होंने गुरु की महिमा का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि "गुरु ज्ञान, बुद्धिमत्ता और नैतिकता के साक्षात प्रतीक होते हैं। वे हमारे मार्गदर्शक होते हैं और उन्हीं की कृपा से छात्र आत्मविकास की दिशा में अग्रसर होते हैं।"
डॉ. झा ने अपने संबोधन में गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से भी अपने-अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और श्रद्धा बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र उदय कुमार ने गुरु की महिमा पर अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय गुरु-शिष्य परंपरा की पुनः स्मृति कराना और छात्रों को आध्यात्मिक व नैतिक मूल्यों से जोड़ना रहा।