वारदान स्कूल के 55 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में मारी बाजी, विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल

  • Post By Admin on May 24 2025
वारदान स्कूल के 55 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में मारी बाजी, विद्यालय परिसर में जश्न का माहौल

मुजफ्फरपुर : जिले के भगवानपुर स्थित रेज़िडेंशियल वरदान प्रेप/पब्लिक स्कूल न केवल एक शिक्षण संस्थान है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास का केंद्र भी है। यहां विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए तैयार किया जाता है, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता जैसे महत्वपूर्ण गुण भी विकसित किए जाते हैं।

विद्यालय में सैनिक स्कूल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से अनुशासनात्मक और लक्ष्य-केन्द्रित वातावरण तैयार किया जाता है। यहां के शिक्षक अत्यंत योग्य, अनुभवी और समर्पित है, जो हर छात्र की व्यक्तिगत प्रगति पर ध्यान देता है। नियमित टेस्ट, मॉक एग्जाम और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से बच्चों की तैयारी को मजबूत किया जाता है। यही कारण है कि वरदान प्रेप/पब्लिक स्कूल हर साल सैनिक स्कूल जैसी कठिन परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता दर्ज कराता है और क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है।

हर साल की तरह रेजिडेंशियल वारदान प्रेप/पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के कुल 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर एक बार फिर विद्यालय और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों की श्रेष्ठता को साबित किया है।

सफल छात्रों में पुलकित मणि, अर्पित सुमन, उत्कर्ष कुमार, यश राज, अंकिता श्री, अक्ष अर्णव, अनन्या जयसवाल, अंश कौशिक, आशीष कुमार, अर्णव राज, पीयूष पटेल, मानवी, सुमिरन, माधव, दर्श, आशुतोष, शिवांश, प्रियांशु कुमार सिंह, हर्ष आनंद, अंकुर कुमार जयसवाल, अंश जयसवाल, उत्तम आनंद, आयूष राज, प्रियांशु राज, ऋषभ कुमार, सनी कुमार, रीतिका कुमारी, युवराज, अनुज, आरव कुमार चौधरी, स्वर्णिम कश्यप, मन्नत राज, अंशु कुमार, देवराज, राजू कुमार, पीयूष राज, ऋषि कश्यप, युवराज, शिवम, आशीष, आदित्य, अनन्या, अवि, अचिन्त्य कुमार तिवारी, सुमित कुमार, हिमांशु राज, सनी बाबू, तेजस, चिन्मय सावर्ण, आयुष राज, कुमार आयुष्मान राव, अस्मित राज एवं यश राज के नाम शामिल हैं।

इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखा गया। पूरे विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। विद्यालय प्रबंधन ने इसे बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम बताया है।

विद्यालय के निर्देशक रत्नेश्वर सिंह, अविनाश ठाकुर, सिद्धार्थ प्रकाश एवं प्रमोद कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर शिक्षकगण मनोज मिश्रा, अमृत कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार, मधुप कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।