चार साल से यात्रियों को बना रहा था निशाना, हिमगिरी एक्सप्रेस से बैग लिफ्टर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 13 2025
चार साल से यात्रियों को बना रहा था निशाना, हिमगिरी एक्सप्रेस से बैग लिफ्टर गिरफ्तार

लखीसराय : दानापुर मंडल के पटना ब्रेवो टास्क टीम और किऊल आरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस से एक शातिर बैग लिफ्टर को चोरी के मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को जीआरपी किऊल के हवाले कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 12-13 सितम्बर की मध्यरात्रि ब्रेवो टास्क टीम (पटना) के जवान लखीसराय सेक्शन में स्लीपर कोच की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति यात्रियों के बीच घूमता दिखाई दिया। निगरानी के बाद करीब 03:58 बजे लखीसराय स्टेशन के पास उसने एक महिला यात्री का मोबाइल और पर्स चोरी करने का प्रयास किया।

ऑन ड्यूटी स्टाफ प्रधान आरक्षी दिनेश कुमार रजक और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल कुमार (31), पिता शत्रुघ्न शर्मा, निवासी राजापाकर, जिला वैशाली बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले चार वर्षों से पटना से आसनसोल के बीच ट्रॉलियों, बैग और मोबाइल चोरी करता रहा है।

तलाशी में आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। बाद में किऊल आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी और आरपीएफ स्टाफ की सहायता से आरोपी को राजकीय रेल थाना किऊल को सौंप दिया गया। प्राथमिकी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार झा के आधार पर दर्ज कराई गई है। फिलहाल मामला पंजीकरण की प्रक्रिया में है।