वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता की घर में हत्या, लूट या फिर साजिश

  • Post By Admin on Jul 16 2024
वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता की घर में हत्या, लूट या फिर साजिश

पटना: बिहार इन दिनों बढ़ते अपराध को लेकर काफी चर्चा में हैं । चाहे वीआईपी की बात हो या आम आदमी की । आए दिन हत्या की खबरें काफी सुर्खियां बटोरती है । इसी कड़ी में फिर से एक वीआईपी की हत्या का मामला सामने आया है । प्रदेश के एक चर्चित पार्टी वीआईपी पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी के पिता की हत्या बीते रातों कर दी गई। हालांकि यह लूट है या साजिश पर्दा खुलना बांकी है लेकिन इस हत्या के बाद सूबे के प्रशासनिक गतिविधियों पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं । आखिर बिहार में जब वीआईपी परिवार अपराधियों से सुरक्षित नहीं है तो क्या डबल इंजन की सरकार आम आदमी को सुरक्षा दे पाएगी ! यह सवाल काफी चिंतनीय है ।

बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आई है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में ही हत्या कर दी गई है। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है।

दरभंगा पुलिस के अनुसार, घटना दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में स्थित जीतन सहनी के घर की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से गोदकर उनकी हत्या की। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जीतन सहनी का शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और बिरौल थाने की पुलिस भी जांच में जुटी है।

शुरुआती जांच में पुलिस इसे निजी रंजिश का मामला मान रही है। बताया जा रहा है कि जीतन सहनी घर में अकेले थे, तभी कुछ अज्ञात लोग घर में घुस आए और उनकी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निजी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। लेकिन अभी भी कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है । 

इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है। मुकेश सहनी बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और वर्तमान में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष हैं। घटना के वक्त मुकेश सहनी बिहार से बाहर थे। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और जल्द ही हत्यारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।